Sbs Hindi - Sbs

भारतीय आदिवासी समाज की विलुप्त हो रही कुँड़ुख़ भाषा को मिला नया जीवन

Informações:

Sinopsis

भारतीय आदिवासी समाज में बहुत सी भाषाएँ बोली जातीं है‚ लेकिन इनमें से बहुत सी भाषाएँ लुप्त होने के कगार पर हैं। ऐसी ही एक आदिवासी भाषा कुँड़ुख़ के लिए झारखण्ड के अरविन्द उरांव ने एक स्थानीय स्कूल स्थापित कर दिया। अपनी छोटी बहन हो पढ़ने के लिए दूर के स्कूल न भेज पाने के कारण अरविन्द ने गाँव में इस स्कूल की शुरुआत की लेकिन शायद वह ये नहीं जानते थे कि इस भाषा को बचाने की ये छोटी सी पहल आने वाले दिनों में एक मिसाल बन जाएगी।