Sbs Hindi - Sbs

ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल स्टूडेंट वीज़ा पाना हुआ और अधिक सख्त, नए वीज़ा नियम 1 जुलाई से लागू

Informações:

Sinopsis

इस साल ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने माइग्रेशन स्तर को कम करने के लिए कई बदलाव घोषित किए जिनमें शामिल है आने वाले छात्रों के लिए वीज़ा नियमों को और अधिक कड़ा बनाना। इसी के चलते फ़ेडरल सरकार विदेशी नागरिकों के लिए "वीज़ा होपिंग" की प्रक्रिया को भी कठिन बना रही है। अब 1 जुलाई से विज़िटर वीज़ा और अस्थायी ग्रेजुएट वीज़ा धारक ऑनशोर छात्र वीज़ा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।