Sbs Hindi - Sbs
मिलिए के म भाई से जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में चाय के स्टॉल को बनाया आर टी आई बूथ
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editor: Podcast
- Duración: 0:08:28
- Mas informaciones
Informações:
Sinopsis
सूचना के अधिकारों को लेकर भारत में एक नयी क्रांति आ चुकी है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी इस विषय पर पूर्ण रूप से जागरूकता नहीं हैं। इसी के चलते कानपुर के रहने वाले कृष्ण मुरारी उर्फ़ के एम भाई इन क्षेत्रों में आर टी आई कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उन्होंने सूचना के अधिकार के विषय को चाय की टपरी पर पंहुचा दिया है। वो गाँव गाँव में चाय की टपरी पर आर टी आई का स्टाल लगाते हैं और लोगों की आर टी आई फाइल करते हैं। लोगों को इससे बहुत मदद भी मिल रही हैं।